– विधानसभा अध्यक्ष ने गोहद में गुरुकृपा एग्रो वेयर हाउस का किया उदघाटन
भिण्ड, 08 जुलाई। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने गोहद में नवीन प्रतिष्ठान गुरूकृपा एग्रो वेयर हाउस का फीता काटकर शुभारंभ किया। वेयर हाउस के संचालकों ने उनका पुष्पहार पहनकर सम्मान किया। कार्यक्रम में खनेता धाम के महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज, मुरैना-श्योपुर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमल सिंह तोमर, मण्डल अध्यक्ष विवेक जैन, अर्चना शर्मा मंचासीन थे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरूकृपा एग्रो वेयर हाउस का शुभारंभ करते हुए कहा कि अच्छे व्यापारी बनकर ईमानदारी से पैसा कमाएं और उसका कुछ अंश धर्म और समाज के लिए खर्च करें। अगर यह भावना हमारे व्यापारी वर्ग में होगी तो निश्चित ही आर्थिक कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि व्यापार वैश्य समाज के लोग अच्छी तरह से करते हैं। लेकिन इस क्षेत्र में क्षत्रिया समाज ने कदम रखा है जो एक हिम्मत का काम है। खनेता धाम के महामण्डलेश्वर रामभूषण दास महाराज और गुरूकृपा ग्रुप के डायरेक्टर हिम्मत सिंह तोमर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरवरिया, विधायक नरेन्द्र सिंह ने किया स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर अपने निर्धारित एक दिवसीय प्रवास के तहत गोहद पहुंचे। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया एवं भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कार्यकर्ताओं के साथ अगवानी करते हुए उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। वहीं गोहद मण्डल के पूर्व अध्यक्ष कमल सिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष तोमर का सर्वा बस स्टैण्ड पर ग्रामवासियों के साथ स्वागत किया। जिसमें महावीर सिंह तोमर, रामकुमार सिकरवार, अशोक सिंह तोमर छोटू, आलोक मुदगल, गोपेश जादौन, कल तोमर, सुनील पहाडिया, सूरत सिकरवार शामिल थे।