– सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगी काउंसिलिंग
भिण्ड, 07 जुलाई। कार्यालय अध्यक्ष काउंसिलिंग समिति तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल द्वारा डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में प्रवेश हेतु संस्था स्तर काउंसिलिंग की समय सारणी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार माह जुलाई से 14 अगस्त तक प्रत्येक सप्ताह के सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रिक्त रही सीटों पर संस्था स्तर की काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। यह काउंसिलिंग तब तक जारी रहेगी जब तक की सभी ब्रांचेज में प्रवेश पूर्ण न हो जाएं। संस्था स्तर की काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश लेने हेतु अभ्यर्थी अपने आय, जाति, मूल निवासी, 10वीं अंकसूची तथा टीसी इत्यादि दस्तेवेजों के साथ स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 4 जुलाई को संपन्न सीएलसी काउंसलिंग के बाद पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड में वर्तमान में जनरल पूल अंतर्गत मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 35, सिविल इंजीनियरिंग में मात्र 12 सीट रिक्त हैं। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की सीटें भर चुकी हैं। वर्तमान में पॉलीटेक्निक के ईडब्ल्यूएस की सभी ब्रांच-सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 7-7 सीटें रिक्त हैं। जिसमें वर्ष 2025-26 ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के आधार पर अभी भी प्रवेश लिया जा सकता है। संस्था प्राचार्य बीडी पुरोहित ने जिले के छात्रों से संस्था स्तर काउंसिलिंग जैसे अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।