पत्थरबाजी में थाना प्रभारी चोटिल, जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी

रविन्द्र बौहरे✍️

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट के मामले के चार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड 05 जुलाई:- जिले के गोहद कस्बे में पांच दिन पहले कनिष्का पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से पहले शनिवार अल सुबह करीब 3-4 बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हुई, बदमाशों ने फायरिंग के साथ-साथ पत्थरबाजी भी की, जिसमें बरोही थाना प्रभारी को एक पत्थर लगा। उधर जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायलों को गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक एचपी पेट्रोल पम्प गोहद के मैनेजर ने गोहद थाने में बताया कि वह 29 जून को रात्रि में पेट्रोलपंप बंद कर व पंप का कलेक्शन इकट्ठा कर अलमारी में रख कर सो गया था। तभी रात्रि 11 बजे उसके कांच का दरवाजा तोडकर तीन अज्ञात बदमाश अवैध हथियार सहित मुंह बांध कर ऑफिस में घुस आये तथा मेरे साथ मारपीट कर कट्टा अडाकर अलमारी में रखे एक लाख 12 हजार रुपए लूट ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोहद में अपराध क्र.187/25 धारा 309 (6), 312, 324(2), 3(5) बीएनएस, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने मौका मुआयना करने के बाद उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर थाना प्रभारी गोहद, थाना प्रभारी ऊमरी, थाना प्रभारी बरोही एवं सायबर प्रभारी को अज्ञात आरोपियों की पतारशी कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। टीम उक्त अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस को शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त आरोपी पुन: गोहद थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में रैकी कर रहे हंै।
मुखबिर की सूचना पर से टीमें गोहद-एंचाय रोड पर क्रेसर के पास पहुंची तो वहां एक सफेद रंग स्विफ्ट कार संदिग्ध अवस्था में खडी थी। कार को चेक करने का प्रयास किया तो उसमें बैठे चार संदेहियों में से एक ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, फायर को देखते हुए तत्काल पुलिस टीमों ने अपनी-अपनी पोजीशन लेकर आरोपियों की घेराबंदी कर उनको सरेंडर करने हेतु ऐलान किया। पुलिस ने सरेंडर करने का एलाउंस किया तो आरोपी पुलिस पर फायर और पत्थरबाजी करने लगे। जिसमें एक पत्थर थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया को लगा, जिससे चोट होकर खून निकलने लगा। तभी पुलिस ने आरोपियों की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए आत्म रक्षार्थ दो जवाबी फायर किए जो दो बदमाशों के पैरों में लगे। इसी दरम्यान पुलिस ने चार आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड में घायल दोनों आरोपगणों को उपचार हेतु गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया। शेष दोनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार तथा 315 बोर के दो कट्टे जिनमें एक-एक चले हुए खोखे तथा तीन जिन्दा राउण्ड जब्त किए गए। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनमें से एक आरोपी पर ग्वालियर पुलिस द्वारा पूर्व में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उक्त घटना पर से थाना गोहद पर अपराध क्र.197/25 धारा 109(1), 121(1), 221, 3(5) बीएनएस, 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूर्व में भी अन्य जिलों में भी कई अपराध घटित कर चुके हैं।