भिण्ड 05 जुलाई:- शहर की हाउसिंग कॉलोनी में तलघरों में संचालित कोचिंग सेंटरों पर शनिवार की दोपहर नगर पालिका, शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एक कोचिंग सेंटर को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया, जबकि दूसरी कोचिंग बंद मिली लेकिन उसके तलघर में शिक्षण सामग्री मिलने पर उसे सील कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीआरसी उमेश भदौरिया के नेतृत्व में दलबल के साथ नगर पालिका के इंजीनियर मोहित गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक नरेन्द्र गुप्ता और सिटी कोतवाली पुलिस के साथ हाउसिंग कॉलोनी पहुंची। यहां सबसे पहले एनडी दीक्षित की कोचिंग पर जांच की गई। मकान मालिक ने बताया कि कोचिंग अब यहां संचालित नहीं हो रही। तलघर की तलाशी लेने पर वह खाली मिला। टीम ने मकान मालिक को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में तलघर में किसी भी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां न की जाएं। इसके बाद टीम ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने स्थित पार्थ कोचिंग सेंटर पर पहुंची। मौके पर बच्चे तो नहीं मिले, लेकिन तलघर में टेबल, कुर्सी और बोर्ड जैसी सामग्री मौजूद थी। मकान मालिक छोटू शर्मा ने दावा किया कि कोचिंग बंद है, लेकिन टीम ने स्पष्ट किया कि सामग्री मौजूद होना संचालन की पुष्टि करता है। इसके बाद नगर पालिका ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया।
बीआरसी उमेश भदौरिया ने बताया कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत में पार्थ और एनडी दीक्षित नामक कोचिंग संस्थानों के तलघरों में संचालित होने की सूचना दी गई थी। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई। नपा इंजीनियर मोहित गुप्ता ने कहा कि तलघरों में अवैध रूप से चल रही कोचिंग और व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा रही है। नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।