बिना संस्कार के अधूरे हैं हम : विधायक कुशवाह

– भाविप शाखा भिण्ड की कार्यशाला एवं दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

भिण्ड, 02 जुलाई। भारत विकास परिषद एक सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित संगठन है, जो समाज के हर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। यह बात भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने श्रीराम वाटिका भिण्ड में आयोजित भारत विकास विकास शाखा भिण्ड की कार्यशाला एवं नवीन कार्यकारणी का दायित्व ग्रहण तथा नवीन सदस्यों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन, शपथ विधि अधिकारी नीरज अग्रवाल एवं रचना गोयल और विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक शर्मा, जयप्रकाश शर्मा एवं राजमणि शर्मा मनचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम के साथ किया गया।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने शाखा के कार्यों की सराहना सराहना करते हुए भारत विकास परिषद के पांच मुख्य सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना संस्कार के हम अधूरे हैं, संस्कार होने पर ही सेवा का भाव आता है और सेवा के भाव से ही समर्पण होता है, हमारा धर्म बनता है कि समाज के लिए हमें कार्य करना चाहिए। कार्यशाला हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है जिससे हमें सीखने का अवसर मिलता है। कार्यशाला से ही उत्कृष्टता की ओर जाने वाला मार्ग प्रशस्त होता है।
तदुपरांत सत्र 2024-25 का वार्षिक प्रतिवेदन शाखा सचिव राजमणि शर्मा ने पढा। शाखा अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने वर्ष 2025-26 की विस्तृत कार्य योजना रखी, इसके उपरांत अखिल भारतीय परीक्षा नीट में सफलता प्राप्त करने बाले छात्र माधव शर्मा एवं छात्रा साक्षी शर्मा, संध्या तोमर तथा मप्र लोकसेवा आयोग परीक्षा में चयनित श्रुति शर्मा को परिषद ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने सामाजिक व्यवस्था और अंत्योदय के आधार पर नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, परिवार प्रबोधन और स्वावलंबन जैसे लक्ष्यों के साथ स्वस्थ, समग्र और सुसंस्कृत भारत के निर्माण का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अमित जैन ने भारत विकास परिषद की रीति-नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पद में अभिमान और दायित्व में कर्तव्य बोध होता है, इसलिए भारत विकास परिषद पद नहीं दायित्व की जिम्मेदारी अपने सदस्यों को सौंपती है, जिससे कि सदस्य को अपने दायित्व निर्वहन की जिम्मेदारी का हमेशा एहसास रहे। शपथ विधि अधिकारी द्वारा कार्यकारणी, गतिविधि संयोजक एवं नवीन सदस्यों को दायित्व ग्रहण कराया गया। दायित्व ग्रहण कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष रेखा भदौरिया, आभार प्रदर्शन कमलेश सैंथिया ने किया।
प्रथम चरण अंतर्गत कार्यशाला में भारत विकास परिषद् के प्रमुख प्रकल्प संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण के मुख्य उद्देश्यों को कार्यशाला द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं के मध्य संगठन की रूपरेखा, कार्य पद्धति एवं वर्षभर के कैलेंडर की जानकारी देते हुए उनका ज्ञानर्जन हुआ। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष अमित जैन द्वारा कार्यकर्ता निर्माण नियमावली एवं कार्य पद्धति, प्रांतीय महासचिव नीरज अग्रवाल ने संगठन के उद्देश्य सेवा स्थाई प्रकल्प एवं गुणवत्ता कार्य प्रांतीय वित्त सचिव रचना गोयल ने वित्त प्रबंधन दस्तावेजों का संधारण एवं महिला सहभागिता गतिविधि, प्रांतीय संगठन सचिव अशोक शर्मा ने सदस्यता वृद्धि एवं संपर्क का महत्व तथा प्रांतीय गतिविधि संयोजक संस्कार श्रवण पाठक द्वारा संस्कार एवं पर्यावरण गतिविधि ने शाखा के क्रियान्वयन पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रथम चरण की कार्यशाला का संचालन कार्यशाला संयोजक मोहित दीक्षित ने किया। अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रांतीय संयोजक डॉ. हिमांशु बंसल, सह संयोजक आलोक दैपुरिया, अवधेश दैपुरिया, राजीव त्रिपाठी, सुरेश बरुआ, जगत नारायण पाठक, ओमप्रकाश अग्रवाल, वीरेन्द्र जोशी, सियाशरण गुप्ता, अजय बसेडिया, साकार तिवारी, विनोद दूरबार, गंगाधर थापक, कोशल शर्मा, दिलीप सिंह भदोरिया, दसरथ जोशी, नगर के गणमान्यजन आदि उपस्थित रहे।