स्वस्थ्य जीवन के संचालन में डॉक्टर अहम कडी : कलेक्टर

– नवांकुर संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन ने किया डॉक्टर्स का सम्मान

भिण्ड, 02 जुलाई। स्वस्थ जीवन के संचालन में डॉक्टर की भूमिका अहम है, यदि डॉक्टर मरीज को सही कर देता है तो प्रशंसा मिलती है, लेकिन ईश्वरीय मंशा से मरीज नहीं रहता है तो सबसे पहले विलेन की भूमिका में डॉक्टर ही को ही समाज या परिजन देखने लगते हैं, यह ठीक नहीं है। हमें उनके कार्यशैली को समझना चाहिए। यह बात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने डॉक्टर्स डे पर नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा आयोजित डॉक्टर्स सम्मान कार्यक्रम में कही।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव, मप्र जन अभियान परिषद के ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी केशव पांडेय, नवजीवन सहायतार्थ संगठन की संस्थापिका नितेश जैन उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी गणेश भारद्वाज एवं आभार प्रदर्शन नमृता जैन ने किया। होटल नारायणी पैलेस के सभागार में डॉक्टर हनुमान की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था की संचालिका नितेश जैन ने नवजीवन सहायतार्थ संगठन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था के कार्यों को विस्तार से आलोक दैपुरिया ने रखा।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सीय कार्य बहुत जिम्मेदारी भरा कार्य है और दिन-दिन इस कार्य में विस्तार हो रहा है। भिण्ड जिले में स्वास्थ्य महकमा कम होने के बावजूद भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आप लोगों से भी यह अनुरोध है कि भिण्ड को अधिक से अधिक डॉक्टर मिल सके यह प्रयास प्रत्येक मंच से करना चाहिए। नवजीवन सहायतार्थ संगठन के इस आयोजन में आकर अभिभूत हूं और इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आ रहा है कि लोगों में डॉक्टर के प्रति सम्मान का भाव कम हो रहा है, यह बेहद चिंतनीय बात है। आज डॉक्टर डे पर नवांकुर संस्था नवजीवन सहायतार्थ संगठन द्वारा डॉक्टर का सम्मान कार्यक्रम देखकर मन में प्रसन्नता है। साथ ही यह भी एहसास है कि समाज में आज भी अच्छे कार्य करने वालों की कदर निरंतर होती है। मेरा सभी डॉक्टर से यह अनुरोध है कि नकारात्मक भावों को त्याग कर सकारात्मक होकर समाज में अपनी सेवाएं दें जिससे आप अपने व्यवसाय और सेवा के साथ न्याय कर सकें।
मुख्य अतिथि मप्र जन अभियान परिषद के ग्वालियर चंबल के संभाग प्रभारी अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि निरोगी रहना मानव जीवन की पहली शर्त है, और आप निरोगी रह सकें इसलिए डॉक्टर 24 घण्टे अपनी सेवाएं देते हैं। इनका कोई कार्य समय अवधि में बंधा हुआ नहीं है, किसी भी समय यह सेवाएं देने को तत्पर हैं। नवांकुर संस्था द्वारा आज डॉक्टर्स डे पर जिन डॉक्टरों का सम्मान किया जा रहा है वह स्तुतिय है। हमें सदैव इन चिकित्सकों का आभारी रहना चाहिए कि वह स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं।
वरिष्ठ समाजसेवी केशव पाण्डे ने कहा कि नवजीवन सहायतार्थ संगठन के इस कार्यक्रम में आकर मैं उत्साहित हूं। अमूमन भिण्ड में कोई अधिकारी रहना नहीं चाहता है, क्योंकि यहां पर कार्य करना दुष्कर है। ऐसे में समाजसेवी संगठन और जिला प्रशासन मिलकर बेहतर कार्य कर रहे हैं यह बहुत ही प्रशंसनीय बात है। आज के कार्यक्रम में आपने जो अवसर दिया है उसके लिए मैं पूरी नवजीवन की टीम को साधुवाद देता हूं। विश्वास है कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे और भिण्ड में जागरूकता बनी रहेगी।। इस अवसर पर नीलेश जैन, मुदिता भारद्वाज, गौतम सोनी, सौरभ बंगाली, धीरेन्द्र सोनी, धीरसिंह, अजीत जैन, सौरभ त्रिपाठी, पिंकू शर्मा सहित कई गणमान्य जन मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम में 70 से अधिक डॉक्टर का सम्मान किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुरेश बंसल, डॉ. एसके जैन, डॉ. विनोद सक्सेना, डॉ. गुलाब सिंह, डॉ. अजीत मिश्रा, डॉ. वीसी जैन, डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. आरएस कुशवाह, डॉ. हिमांशु बंसल, डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. राधा अग्रवाल, डॉ. रविकांत जैन, डॉ. शालिनी जैन, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. अवधेश सोनी, डॉ. श्रीकांत शर्मा, डॉ. पंकज सिकरवार, डॉ. जीआर शाक्य, डॉ. पूनम यादव, डॉ. दीपक लहरिया, डॉ. सुनील करोसिया, डॉ. शिशुपाल शाक्य, डॉ. शशि व्यास, डॉ. एसके मीणा, डॉ. राज श्रीवास्तव, डॉ. साकार तिवारी, डॉ. वरुण शर्मा के अलावा अन्य चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कुछ समाजसेवी संगठनों और समाज सेवियों का भी सम्मान किया गया।