– अधिवक्ता ने एसडीएम से की शिकायत
भिण्ड, 02 जुलाई। उपपंजीयक कार्यालय गोहद में पदस्थ उपपंजीयक एवं अधिवक्ता विवेक जैन में तीखी नोकझोंक हो गई, कारण था सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगना। उपपंजीयक ने सूचना के अधिकार के तहत प्रस्तुत आवेदन को लेने से भी इंकार कर दिया, वहीं अधिवक्ताओं को कार्यालय में आने से भी मना कर दिया। गोहद उपपंजीयक की तानाशाही को लेकर अधिवक्ता विवेक जैन ने जिला कलेक्टर एव गोहद एसडीएम को लिखित शिकायत की है।
अधिवक्ता विवेक जैन ने गोहद उपपंजीयक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गोहद स्टाम्प की कालाबाजारी की जा रही है, एक तरफ उपपंजीयक अधिवक्ताओं को कार्यालय में प्रवेश वर्जित कर रही हैं, वहीं प्राइवेट प्रोवाइडर कार्य कर रहे हैं, स्टाम्प वेंडर जब रजिस्ट्रेशन होता है उसमें किरायानामा संलग्न होता है, लेकिन वो अपने स्थान पर न बैठते हुए कार्यालय को घेरे हुए हैं। उपपंजीयक द्वारा रजिस्ट्री में अकारण विलंब किया जाता है, जिससे क्रेता-बिक्रेता दोनों परेशान हो रहे है वहीं राजस्व की भी हानि हो रही है।