– वर्षों से एक ही सेक्टर में पदस्थ सुपर वाईजरों के बदले सेक्टर
भिण्ड, 02 जुलाई। लहार एसडीएम विजय यादव द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाडी केन्द्रों पर भोजन की गुणवत्ता एवं बच्चों की उपस्थिति को लेकर कार्रवाई की जा रही है। विगत दिवसों में एसडीएम ने दमनापुरा, मेहदवा, इंदुर्खी इत्यादि ग्रामों का भ्रमण कर आंगनबाडी केन्द्रों की स्थिति देखी, जहां नियुक्त समूहों द्वारा ना हीं बच्चों को मीनू अनुसार गर्म पका हुआ भोजन दिया जा रहा है एवं ना ही केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति दिखाई दी।
सुपर वाईजरों के प्रति माह निर्धारित 12 भ्रमण के विरुद्ध स्थिति यह देखने को मिली कि आंगनबाडी केन्द्रों पर मध्यान भोजन की स्थिति बहुत ही घटिया है। सुपर वाईजरों द्वारा न तो निर्धारित भ्रमण किए जाते एवं ग्रामीणों ने भी सुपर वाइजरों की घटिया कार्य प्रणाली को लेकर एसडीएम को अवगत कराया।
सभी पदस्थ आठ सुपर वाईजरों को किया परिवर्तित
महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाडी केन्द्रों की बहुत ही खराब कार्य प्रणाली को देखते हुए एसडीएम लहार विजय यादव ने कार्रवाई करते हुए सुपर वाईजर रजनी शर्मा, सुमन राजौरिया, रेनू चतुर्वेदी, दीपा कुमारी, आरती सोलंकी, पप्पू देवी, रीना राठौर एवं रिंकी राजावत जो वर्षों से एक ही सेक्टर में पदस्थ थीं, नवीन सेक्टरों में पदस्थी का आदेश जारी कर सभी सुपर वाईजरों को निर्देशित किया है कि वह अपने नवीन सेक्टर में पहुंचकर कार्य प्रारंभ करें।
विगत माह एसडीएम लहार ने इसी प्रकार कार्रवाई करते हुए लहार में भी शिकायतों के आधार पर सभी पदस्थ महिला सुपर वाईजरों के सेक्टर बदले थे। एसडीएम विजय यादव ने बताया कि आगामी आंगनबाडी केन्द्रों लहार एवं रौन के निरीक्षण में यदि लापरवाही मिलती है तो आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपर वाईजरों के विरुद्ध निलंबन से लेकर अन्य गंभीर कार्रवाईयां संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से की जाएगी।