– शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में अजा एवं अजजा के विद्यार्थियों को कराई जाती है प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी
ग्वालियर, 01 जुलाई। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराने के लिए ग्वालियर में शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। शारदा विहार सिटी सेंटर में संचालित इस परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में मप्र लोकसेवा आयोग कर्मचारी चयन मण्डल, रेलवे, एसएससी इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक अजा एवं अजजा के विद्यार्थी आवश्यक प्रमाण-पत्रों के साथ 10 जुलाई तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में 150 स्थान स्वीकृत हैं।
शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्र में सामान्य ज्ञान, विज्ञान व तकनीकी, अंग्रेजी, भूगोल, संविधान, इतिहास, कंप्यूटर, गणित, रीजनिंग व अर्थशास्त्र आदि विषयों का अध्यापन विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से कराया जाता है। साथ ही नियमित रूप से विषय वार मॉक टेस्ट भी आयोजित किए जाते हैं। केन्द्र में नि:शुल्क पुस्तकालय व कंप्यूटर सुविधा भी उपलब्ध है।