– नदी का जल स्तर बढने पर डूब में आ जाता हैं सुलभ काम्प्लेक्स तथा गार्डन
भिण्ड, 30 जून। नगर परिषद आलमपुर ने वर्षों पहले लाखों रुपए खर्च कर सोनभद्रिका नदी के किनारे पुल घाट पर देवी अहिल्याबाई गार्डन का निर्माण कराया था। ताकि नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम खर्चे में इस गार्डन के अंदर शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकें। लेकिन सोनभद्रिका पर नवीन पुल निर्माण एवं सडक की उंचाई एवं चौडाई बढने के बाद देवी अहिल्याबाई गार्डन गहराई में पहुंच गया है। जिससे देवी अहिल्याबाई गार्डन की रौनक ही खत्म हो गई है।
लोग बताते हैं कि देवी अहिल्या बाई गार्डन में पहले काफी संख्या में लोग शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करते थे। जिससे नगर परिषद को इससे अच्छी खासी आय हो जाती थी। किन्तु देवी अहिल्या बाई गार्डन गहराई में पहुंचने के बाद अब कम ही लोग उसमें शादी समारोह सहित अन्य कार्यक्रम करते हैं। इसी प्रकार पुल के दूसरी ओर नगर परिषद द्वारा विगत वर्षों पहले सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया था। यह भी गहराई में पहुंच गया है। इसका भी अब लोग ठीक प्रकार से उपयोग नहीं कर रहे हैं। सच तो यह है कि नगर परिषद ने शासन से लाखों रुपए स्वीकृत कराकर छत्रीबाग पर नदी के ठीक किनारे सुलभ कॉम्प्लेक्स एवं गार्डन जरूर बनबा दिया है, किन्तु नगर के लोगों को इससे कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है। यदि देवी अहिल्याबाई गार्डन एवं सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण नदी के किनारे न कराकर अन्य किसी स्थान पर करा दिया जाता तो बेहतर होता। लोग इन दोनों सुविधाओं का ठीक से लाभ उठाते। किन्तु यह दोनों इमारतें नदी के किनारे बनने के कारण बरसात के दिनों में नदी के उफान पर आने के कारण डूब जाती है। पिछले वर्ष सोनभद्रिका नदी के उफान पर आने पर दोनों इमारतें डूब गई थीं।