कलेक्टर ने महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई भिण्ड को दिया नोटिस

भिण्ड, 30 जून। कलेक्टर भिण्ड ने पदीय कर्तव्यों के प्रति रुचि नहीं लिए जाने, निर्देश के पालन में उदासीनता/ लापरवाही बरतने पर महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई भिण्ड संदीप सिंह को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नोटिस जारी कर कहा है कि टीएल बैठक 30 जून को आपके विभाग की पर्फोमेंस इंडीकेटर की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान केपीआई चयनित विषय अंतर्गत प्रगति संतोष जनक नहीं है, जिसके कारण से जिले की ग्रेडिंग/ रैंकिंग खराब हो रही है, यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। यह स्थिति परिलच्छित करती है कि आपके स्तर पर पदीय कर्तव्यों के प्रति रुचि नहीं लिए जाने, निर्देश के पालन में उदासीनता/ लापरवाही बरती जा रही उक्त स्थिति संतोषजनक नहीं है इस हेतु क्यों न आपके विरुद्ध सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1, 2, 3 का स्पष्ट उल्लंघन है।
अत: इस संबंध में अपना जवाब 3 दिवस में समक्ष प्रस्तुत करेंगे। समयावधि में जबाव प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति यह मान्य करते हुए कि आपको उक्त आक्षेप स्वीकार है, कुछ भी नहीं कहना है एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।