संभागीय आयुक्त खत्री ने की जीडीए के विकास योजनाओं की समीक्षा

ग्वालियर, 30 जून। ग्वालियर विकास प्राधिकरण में किए जा रहे कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं की समीक्षा सोमवार को ग्वालियर संभाग के आयुक्त मनोज खत्री ने की। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तार से समीक्षा कर प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, डीएफओ अंकित पाण्डेय, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरोत्तम भार्गव, संयुक्त संचालक ग्राम एवं नगर निवेश की कुशवाह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने ग्वालियर विकास प्राधिकरण की योजनाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।