रविन्द्र बौहरे✍️
पांच दिन में मांगा जांच प्रतिवेदन
ग्वालियर 30 जून:- एजी ऑफिस पुल से माधव नगर गेट की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नवनिर्मित सडक धसकने की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने दो सदस्यीय तकनीकी दल गठित किया है। उन्होंने जांच के लिए बिन्दु निर्धारित कर पांच दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा है। नवनिर्मित इस सडक की गुणवत्ता एवं अन्य बिंदुओं की जांच के लिए गठित किए दल में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण देवेन्द्र भदौरिया व महाप्रबंधक पीएमजीएसवाई एमआई कुरैशी को शामिल किया गया है।
अपर जिला दण्डाधिकारी टीएन सिंह ने बताया कि जांच के लिए जो बिन्दु निर्धारित किए गए हैं, उनमें सडक निर्माण की तकनीकी स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति एवं एस्टीमेट/ डीपीआर तैयार करने वाले अधिकारियों व इंजीनियर आदि की जानकारी, सडक निर्माण के लिए नियुक्त एजेंसी व ठेकेदार का नाम, सडक निर्माण में स्वीकृत डीपीआर अनुसार सामग्री का उपयोग किया जाना पाया गया अथवा नहीं, सीवर लाइन निर्माण कार्य उपरांत गिट्टी भराव मापदएड अनुसार किया गया कि नहीं, रोड निर्माण के लिए आवश्यक सभी परतों का बिछाव मापदण्ड अनुसार किया गया या नहीं, रोड धसकने का मुख्य कारण व प्रथम दृष्टया कौन-कौन दोषी है, उनके नाम व पद सहित जानकारी एवं अन्य बिन्दु जो जांच के दौरान संज्ञान में आएं शामिल हैं।