– अभिभावक 30 अगस्त तक दिला सकते हैं अपने बच्चों को प्रवेश
ग्वालियर, 30 जून। मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिए सात नंबर चौराहे के समीप टप्पा तहसील मुरार परिसर में संचालित शासकीय आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस विद्यालय में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के मानसिक दिव्यांग (मानसिक मंद) बच्चों को मौजूदा शिक्षा सत्र में प्रवेश देने के लिए 30 अगस्त अंतिम तिथि निर्धारित है। विद्यालय में प्रवेश दिलाने के लिए अभिभावक कार्यालयीन दिवसों में सुबह 11:30 से शाम 4:30 बजे तक बच्चे के साथ संपर्क कर सकते हैं।
मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के शा. आवासीय विद्यालय के अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में डे केयर के साथ-साथ छात्रावास की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है। बच्चों को नि:शुल्क भोजन, कपडे व बिस्तर उपलब्ध कराए जाते हैं। विद्यालय में विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को विशेष शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है। मानसिक रूप से अविकसित बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए यू आई डी दिव्यांग प्रमाण-पत्र, दिव्यांग बच्चे का आधार कार्ड, समग्र आईडी, संयुक्त खाते की बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, फोटोग्राफ, माता-पिता का आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र एवं जन्म प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।