भिण्ड, 29 जून। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में देहात थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसकी जानकारी मिलते ही वाहन चालकों में हडकंप मच गया।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश शाक्य ने बताया कि इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाण पत्र और बीमा आदि की जांच की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालो पर जुर्माना वसूला गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि सडक सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। वाहन जांच अभियान में अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।