दो पिस्टल, दो तलवार एवं कार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

ग्वालियर, 01 जून। जिले की कम्पू थाना पुलिस ने फायरिंग रेंज सेकार सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल, चार जिंदा राउण्ड एवं दो धारदार तलवार तथा एक आईसुजु गाडी बिना नंबर प्लेट की बरामद की है। बरामद मशरूके की कीमत लगभग 10 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में एएसपी सुमन गुर्जर ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर रेंडम चेकिंग कर अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक मदनमोहन मालवीय ने थाना बल की टीम को क्षेत्र में संदिग्धों की चेकिंग हेतु लगाया। दौराने इलाका भ्रमण शनिवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फायरिंग रेंज अबाडपुरा तरफ एक आईसुजु गाडी में बाहर से आए कुछ संदिग्ध लोग हथियार लिए अपराध घटित करने की नियत से उसमें बैठे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम फायरिंग रेंज पर पहुंची तो उक्त गाडी में बैठे लोग पुलिस की गाडी को आता देख भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेरकर पकडा और वाहन से नीचे उतारकर उनसे पूछताछ की तो एक ने निवासी होतन भगतराम जिला मानसा पंजाब, दूसरे संदिग्ध ने निवासी बप्पीयाना जिला मानसा पंजाब, तीसरे ने निवासी सानावली जिला मानसा पंजाब तथा चौथे ने निवासी हुडत भगतराम जिला मानसा पंजाब का होना बताया। तलाशी लेने पर पहले संदिग्ध की कमर में बांए तरफ एक पिस्टल खुरसी मिली तथा एक जिंदा राउण्ड मिला। दूसरे की तलाशी में एक पिस्टल कमर में बांई तरफ खुरसी मिली व एक जिंदा राउण्ड मिला, तीसरे की तलाशी में एक तलवार लोहे की तथा कुर्ता की बांई जेब से एक जिंदा राउण्ड मिला, चौथे की तलाशी में एक तलवार तथा कुर्ता की जेब से एक जिंदा राउण्ड मिला। पकडे गए आरोपियों का यह कृत्य धारा 25/27, 25बी आम्र्स एक्ट का होने से थाना कम्पू में अपराध क्र.203/25 पंजीबद्ध कर उनसे अवैध हथियार सहित एकत्रित होने के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कम्पू निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, सउनि गोपाल सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार, आरक्षक हितेन्द्र शर्मा, वीरभान सिंह, समीम खान, अनुज जाट, राकेश रावत की सराहनीय भूमिका रही।