प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी : सांसद संध्या राय

– प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बदल रही विकास की तस्वीर : राममिलन
– सांसद ने ग्राम पंचायत पढौरा, बहादुरपुर, कोट में किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

भिण्ड, 01 जून। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने रौन क्षेत्र की ग्राम पंचायत पढौरा, बहादुरपुरा एवं कोट पहुंचकर सामुदायिक भवन सहित विकास कार्यों का भूमि पूजन किसर। सांसद भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व लोडी माता मन्दिर पहुंची जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर मातारानी से सुख और समृद्धि, शांति और सदभावना के लिए आशीर्वाद मांगा।
सांसद संध्या राय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और समृद्ध भारत बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडेंगे। केन्द्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार विकास को प्राथमिकता पर पहुंचाकर योजनाओं के साथ आत्मनिर्भर की दिशा से जोड रही है। आप सभी ने मुझे पिछले 5 वर्ष में सेवा करने का अवसर दिया, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी, जो मुझ पर बनता है वह क्षेत्र के विकास के लिए करती हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी विकास को आगे बढाने के लिए योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ हम सब उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के लिए तमाम योजनाएं हैं, जैसे- आयुष्मान भारत कार्ड योजना से 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज भी कराया जा सकता है, इसमें भारत सरकार ने 70 साल आयु वालों को योजना का लाभ दिलाने के लिए शामिल किया। उन्होंने कहा कि किसान सम्मन निधि किसान क्रेडिट कार्ड, नदी जोड परियोजना, पीने के पानी के लिए नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ऐसी कई योजनाएं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सह संयोजक राममिलन शर्मा एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की विचारधारा सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास संकल्प इस मूल मंत्र को लेकर केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव वासियों की काफी समय से मांग थी कि सामुदायिक भवन बनाया जाए, सांसद राय ने इस गांव को विकास की दिशा से जोडने के लिए सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करते हुए यह सौगात जनता को समर्पित की है। अच्छी क्वालिटी के साथ अच्छा मटेरियल लगाकर सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
सांसद राय ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं तत्काल प्रशासनिक अधिकारी को न्याय करने के निर्देशित किया। वे ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से रूबरू हुईं, उनकी जन समस्याओं को सुना। ग्रामीणजनों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन दिए। जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर ही प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जनता की जन समस्याओं का निराकरण कराया। जनसंपर्क के दौरान सांसद राय का ग्रामीण जनों ने पुष्पमाला में पहनकर स्वागत किया।