जन्मदिन पर वकील ने बांटे हेलमेट, लोगों से की सुरक्षित बाइक चलाने की अपील

भिण्ड, 01 जून। अगर उस दिन मैंने हेलमेट न पहना होता, तो आज मैं जिंदा नहीं होता। अब मेरा मकसद है कि और कोई ऐसी गलती न करे। यह छोटा-सा सेफ्टी गियर किसी की पूरी जिंदगी बचा सकता है। यह कहना है मेहगांव के वकील सत्यपाल सिंह लोधी का। दो हफ्ते पहले जब नेशनल हाईवे-719 पर बाइक से ग्वालियर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। सिर पर हेलमेट था इसलिए जान बच गई। हाथ में फ्रैक्चर आया, मगर जिंदगी सलामत रही।
इससे प्रेरणा लेकर सत्यपाल ने रविवार को 10 बाइक चालकों को हेलमेट नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। एडवोकेट सत्यपाल सिंह ने हाईवे पर सफर कर रहे बिना हेलमेट वाले कपल्स को रोका और सडक सुरक्षा का महत्व समझाया। फिर उन्हें हेलमेट भेंट कर आगे से बिना हेलमेट न चलने का संकल्प दिलवाया। इस मौके पर मेहगांव टीआई महेश शर्मा, रिटायर्ड फौजी सुनील शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।