– लाल टिपारा गौशाला देखने पहुंचे प्रभारी मंत्री
ग्वालियर, 23 मई। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला का जाजया लिया। साथ ही यहां पर 31 करोड की लागत से निर्मित प्रदेश के सबसे बडे गोबर-आधारित बायो सीएनजी संयंत्र के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत गौपूजन कर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया और श्रीकृष्णायन संतों से आशीर्वचन ग्रहण किए।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने गौशाला की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए हो रहे प्रयासों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने गौशाला को प्रदेश ही नहीं, देश का आदर्श एवं आत्मनिर्भर गौ संरक्षण केन्द्र बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि गौशाला के चहुंमुखी विकास के लिए शीघ्र ही संतों के साथ बैठक कर सौंदर्यीकरण, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार एवं पर्यावरणीय संतुलन जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।
मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्जी मण्डी का अवशिष्ट एवं भोजन अवशिष्ट को गौशाला तक पहुंचाया जाए। उन्होंने गौशाला के विकास से जुडे सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ समयबद्ध कार्यक्रम के तहत पूर्ण कराने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री सिलावट ने गौशाला में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रसादी भी ग्रहण की। इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल तथा आशीष प्रताप सिंह राठौड सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।