चरखा हल्का पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित

ग्वालियर, 23 मई। चरखा गांव के पटवारी को लापरवाही बरतने पर भितरवार एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने मामले में उजागर हुई अनियमितता पर एसडीएम ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार 17 मई 2025 को ब्रजमोहन जाटव ने जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दिया था। जिस पर पटवारी राकेश राजपूत ने अपनी रिपोर्ट में आवेदक को ग्राम का निवासी नहीं माना गया। पटवारी ने प्रमाण पत्र निरस्त करने की अनुशंसा भी कर दी। जांच में यह भी उल्लेख किया गया कि आवेदक वर्षों से ग्वालियर में रह रहा है। और ग्राम में उसकी उपस्थिति की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बाद में सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत एवं राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर की पुन: जांच में खुलासा हुआ कि आवेदक का ग्राम में पुराना मकान है। और ग्रामवासी उनके पूर्वजों को 1950 से पहले का स्थाई निवासी मानते हैं। इस जांच में पटवारी राकेश राजपूत द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट को झूठा,भ्रामक और लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के उल्लंघन के रूप में पाया गया। उक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम संजीव कुमार जैन ने पटवारी राकेश राजपूत को शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।