हायर सेकेण्ड्री की प्रदेश मैरिट में लहार की योग्यता प्रथम व मारूफ तृतीय स्थान पर

-जिले में 10वीं का रिजल्ट 64 और 12वीं का 54 प्रतिशत रहा

भिण्ड, 06 मई। प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिले के रिजल्ट में इस बार काफी सुधार देखने को मिला है। इस बार जिले में 10वीं का रिजल्ट 64 और 12वीं का 54 प्रतिशत रहा। जबकि पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 45 और 12वीं का रिजल्ट 47 प्रतिशत था।
शासकीय शिक्षक आनंद टांक की बेटी एवं मैकेनिक सुरेन्द्र टांक की नातिन योग्यता टांक ने गृह विज्ञान संकाय से प्रदेश की मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर लहार का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है। इसी प्रकार लहार निवासी याकूब खान बैग वालों की बेटी मारूफ बानो ने भी गृह विज्ञान संकाय से प्रदेश की मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त कर लहार का नाम प्रदेश में रोशन किया है। योग्यता और मारूफ बानो दोनों शा. कन्या उमावि लहार की छात्रा हैं।
इसी तरह विज्ञान संकाय में गोहद के हर्षन विद्या निकेतन की छात्रा मुस्कान पुत्री संजय झांकरिया ने 477 अंक हासिल कर सातवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से गोहद के टच स्टोन उमा विद्यालय के छात्र सचिन शर्मा पुत्र ऋषिकेश शर्मा ने 484 अंक अर्जित कर आठवां स्थान गणित संकाय में प्राप्त किया है। उन्होंने गणित विषय में 100 में 100 अंक पाए हैं।
भिण्ड के चार छात्र 10वीं में टॉप रहे
भिण्ड शहर के सिटी सेंटर स्कूल की छात्रा काजल पुत्र राजवीर सिंह ने प्रदेशभर में टॉपर सूची में अपना स्थान बनाया है। छात्रा ने दसवीं में 492 अंक अर्जित कर नौवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह से शा. उमावि लहारौली की छात्रा वैशाली पुत्री गोपाल सिंह ने दसवीं परीक्षा में 492 अंक हासिल कर नौवां स्थान हासिल किया। इसी तरह जय गुरुदेव हाईकूल बिण्डवा के छात्र वरुण पुत्र राममोहन सिंह ने दसवीं की परीक्षा में 491 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान अर्जित किया है। इसी तरह से शा. एमएलबी कन्या विद्यालय की छात्रा मधु पुत्री धीर सिंह ने 491 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान हासिल किया है।