नीमा के हस्तक्षेप के बाद मप्र लोकसेवा आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती विज्ञापन किया रद्द

ग्वालियर, 30 अप्रैल। नीमा छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी में शैक्षणिक अहर्ताओं में त्रुटियों का नीमा द्वारा विरोध के कारण मप्र लोकसेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2024 में जारी किए गए विज्ञापन क्र.57/2024 दि. 31 दिसंबर 2024 को निरस्त कर दिया है। आयोग ने यह निर्णय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मप्र से प्राप्त पत्र और भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक अहर्ताओं में किए गए संशोधनों के आधार पर लिया है। शैक्षणिक योग्यता में बदलाव के कारण जारी विज्ञापन अब अमान्य हो गया है, जिसके चलते पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द किया गया है। आयोग ने उन अभ्यर्थियों को राहत प्रदान की है जिन्होंने इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कर शुल्क जमा किया था, उनके लिए शुल्क वापसी की व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थी 15 से 30 मई 2025 के बीच आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शुल्क वापसी हेतु आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि संशोधित अहर्ताओं के अनुरूप भविष्य में इस पद हेतु नई भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिसकी सूचना जल्द ही जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नवीनतम अपडेट के लिए नजर बनाए रखें।
नीमा छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रदेश लोकसेवा आयोग को उन्होंने पत्र के मध्यम से अवगत करवाया है एवं आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार के निर्णय के परिपालन में नवीन विज्ञापन पोस्ट में आयुष विभाग को भी सम्मिलित करें ।अगर ऐसा नहीं होता है तो आयुष छात्र आंदोलन करने पर विबश होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक सेवा आयुक्त की होगी।