भिण्ड, 24 अप्रैल। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा आयोजित अमृतम जलम जल संरक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की कथा नगर के गौरी सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें परिषद के सभी सदस्यों द्वारा गौरी सरोवर की सफाई की गई।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष शैलेप्द्र शर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है, अत: जल के सभी संसाधनों एवं पीने के पानी की साफ सफाई स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है तथा हमारे धार्मिक ग्रंथो में भी जल को देवता माना गया है एवं जल की पूजा की जाती है। प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण पाठक ने भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में प्रांतीय अधिकारी दिलीप सिंह कुशवाह, शाखा सचिव सौरभ बोहरे, गजेन्द्र शर्मा, धर्मवीर सिंह भदौरिया, कमलेश शर्मा, आशीष बोहरे, शाखा जागृति शाखा अध्यक्ष गगन शर्मा, धीरज शुक्ला, कुलदीप शर्मा, राजेश समाधिया, पवन जैन, सुनील बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।