सर्विस प्रोवाइडर की मारपीट, घर में किए फायर दहशत में रहे परिजन

विवाद के बाद पुलिस से बिना कार्रवाई छूटे आरोपियों ने शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम

ग्वालियर, 05 अप्रैल। बीती रोज नगर में एक सर्विस प्रोवाइडर और पूर्व कोटवार के बीच विवाद हो गया। जिसमें हुई हाथापाई के बाद इन दोनों पक्षों के लोग पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से मौखिक शिकायत की। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर छोड दिया। इसके बाद देर रात को पूर्व कोटवार पक्ष के लोग शराब के नशे में सर्विस प्रोवाइडर (रजिस्ट्री लेखक) के घर जा पहुंचे। जहां उन्होंने गलौच करते हुए उनकी मारपीट कर दी। इन गुस्साए लोगों ने रजिस्ट्री लेखक की मारपीट के बाद उनके घर फायर भी किए। जिससे परिजन रात भर दशहत में रहे। वारदात के बाद सुबह पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को नगर के वार्ड क्र.9 में रहने वाले रजिस्ट्री लेखक दाताराम बघेल और चीनोर तहसील के ग्राम सूरजपुर में कोटवार रहे सीताराम सेन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें इन दोनों पडोसियों के बीच हाथापाई हो गई। झगडे के बाद सर्विस प्रोवाइडर और पूर्व कोटवार पक्ष के लोग पुलिस थाने पहुंचे। जहां उन्होंने झगडे को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए और कार्रवाई के लिए पुलिस से मौखिक शिकायत की। जिसे सुनने के बाद थाना प्रभारी ने झगडा न करने की समझाइश देकर दोनों पक्षों को छोड दिया। पुलिस से बिना कार्रवाई के छूटे पूर्व कोटवार सीताराम सेन और उनके पुत्र आकाश सेन, देवेन्द्र सेन एक अन्य व्यक्ति के साथ आधी रात एक बजे फिर से सर्विस प्रोवाइडर दाताराम बघेल के घर के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने रजिस्ट्री लेखक से गाली गलौच करते हुए कहा कि तुमने हमारी थाने में रिपोर्ट की है। हम तुम्हे जिंदा नहीं रहने देगें। यह कहते हुए इन लोगों ने कट्टे से फायर कर दिए। जिसकी गोली सर्विस प्रोवाइडर के घर की दीवाल में लगी। वहीं यह झगडा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जिसमें एक युवक सर्विस प्रोवाइडर के दरवाजे में लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। वारदात के बाद शनिवार को रजिस्ट्री लेखक दाताराम बघेल पुलिस थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीताराम सेन और उनके पुत्र आकाश सेन, देवेंद्र सेन सहित एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।