एंबुलेंस वाले जिला अस्पताल में कर रहे दलाली, महिलाओं को पहुंचा रहे प्राइवेट अस्पताल में, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
मुरैना, 22 फरवरी। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर इलाके में स्थित श्रीहरि मल्टी स्पेशलिटी एवं नारायण हॉस्पिटल गर्भवती महिलाओं कि गलत इंजेक्शन लगाकर मौत के मुंह में पहुंचने वाला अब्बल नंबर का अस्पताल बन गया है। इस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है और सरकारी चिकित्सक भी यहां सेवाएं देने आते रहते हैं। कैलारस से आई एक प्रसूता को एंबुलेंस का दलाल जिला अस्पताल से उक्त अस्पताल में ले गया, जहां डिलीवरी के रुपए लेने के बाद महिला को गलत इंजेक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया। आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गर्भवती महिला जमुना प्रजापति पति पंकज प्रजापति उम्र 20 निवासी जयरामपुरा कैलारस को उसका पति व अन्य परिजन बुधवार की रात 2 बजे जिला अस्पताल लेकर आए थे। डिलीवरी के लिए सुबह 6 बजे तक अस्पताल पर रहे। एम्बुलेंस छोटू ने बताया की यहां नार्मल डिलीवरी नहीं हो पाएगी और ना कोई सुनवाई होगी। प्राइवेट अस्पताल ले चलो, वहां सब ठीक हो जाएगा। एंबुलेंस चालक छोटू गर्भवती महिला और उसके पति को गुमराह करके गुरुवार की सुबह सुभाषनगर में श्रीहरी हॉस्पिटल ले गया, जहां नार्मल डिलेवरी बताकर ऑपरेशन के नाम पर 30 हजार रुपए ले लिए। डिलीवरी के दौरान बच्ची हुई, दोनों स्वस्थ थे। लगभग 36 घंटे बाद शुक्रवार की रात 9:45 बजे करीब स्टाफ ने एक इंजेक्शन लगाया, उसके बाद महिला के मुंह से झाग निकलने लगे और उसकी मौत हो गई।
जब हंगामा होने लगा तो अस्पताल स्टाफ ने महिला को कंबल में लिपटाकर एम्बुलेंस में रखकर ग्वालियर ले जाने के लिए कहा। जब ज्यादा हंगामा हुआ तो डेडबॉडी को जमीन पर डालकर भागने लगे और अस्पताल स्टाफ राजीनामा करने की कहने लगे और कहा कि 40 से 50 हजार रुपए और फीस ले लो, पुलिस में शिकायत मत करो। सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात भर हॉस्पिटल पर निगरानी करती रही सुबह होते ही वहां प्रजापति समाज के साथ-साथ तमाम लोग एकत्रित हो गए तथा जमकर हंगामा हुआ। बताया जाता है कि जमुना और पंकज की शादी को अभी 11 महीने हुए है और यह पहली डिलीवरी थी।
प्रजापति समाज ने धरना देकर अस्पताल की मान्यता समाप्त करने की रखी मांग
नारायण एवं श्रीहरि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गर्भवती युवती जमुना की मौत से आक्रोशित प्रजापति समाज ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रजापति समाज के मुरैना जिलाध्यक्ष दिनेश प्रजापति ने कहा है कि अस्पताल की मान्यता समाप्त कर मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी डॉक्टर व स्टाफ पर कार्रवाई की जाए। नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया द्वारा प्रजापति समाज को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर प्रजापति समाज के कप्तानसिंह, रामहेत, विद्याराम जौरा, महेश प्रजापति, रामोतार प्रजापति, रामबाबू प्रजापति पूर्व अध्यक्ष, सोनू प्रजपति, जशरथ प्रजापति, ओम कुमार बंटी, जगन्नाथ, अनिल गोले, बुद्धाराम, कृष्णा, मोनू, सूरज प्रजापति, सोनेराम पार्षद, गोविंद पार्षद, मुकेश, सूरज, विशंभर बच्चूराम, गजाधर आदि उपस्थित थे।