सांसद ने केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री से ग्वालियर-इटावा फोर लेन का सिक्स लेन में परिवर्तित करने की रखी मांग

-केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शीघ्र स्वीकृति का दिया आश्वासन

भिण्ड, 07 फरवरी। भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय ने जिले की ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे को सिक्स लाइन में परिवर्तित करने हेतु नई दिल्ली में केन्द्र्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस समस्या के शीघ्र समाधान हेतु ध्यान आकर्षित कराया। ताकि जनता की यह मांग पूरी की जा सके और संसदीय क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुडे। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने वर्तमान मार्ग को फोर लेन से सिक्स लेन में मार्च 2025 में स्वीकृत करने का,आश्वासन दिया है।
सांसद संध्या राय ने बताया कि केन्द्रीय सडक एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच 92/719 इटावा भिण्ड ग्वालियर फोर लेन को सिक्स लेन में परिवर्तित किए जाने का आश्वासन देते हुए मार्च 2025 में किए जाने की स्वीकृति दी है। सांसद संध्या राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता की यह मांग लंबे समय से की जा रही है। कई आंदोलन भी नागरिकों द्वारा किए गए। भारत सरकार के सडक एवं परिवहन मंत्री ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस फोर लेन को सिक्स लेन में परिवर्तित होन से जहां दुर्घटनाओं में कमी आएगी,वहीं विकास दर भी बडेगी। सांसद संध्या राय ने कहा कि क्षेत्रीय जनता ने इस समस्या के निराकरण की मांग की थी। केन्द्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से यह कार्य स्वीकृत हुआ है। बहुत जल्दी ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नेशनल हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती थी, जिससे जनता काफी परेशान हो रही थी, सिक्स लेन का कार्य प्रारंभ होने से आवागमन एवं परिवहन कोई समस्या नहीं होगी। इस कार्य के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है।