योगेन्द्र का इंडियन क्रिकेट टीम में चयन, श्रीलंका में 12 से होंगे मैच

इंटरनेशनल डिसएबल चैंपियन ट्रॉफी में खेलेंगे

ग्वालियर, 30 दिसम्बर। श्रीलंका में आयोजित होने वाली चार देशों की अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर के योगेंद्र भदौरिया का भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। यह इंटरनेशनल डिसएबल क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी 12 से 21 जनवरी तक श्रीलंका में आयोजित की जाएगी। इस चैंपियन ट्रॉफी में भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें भाग लेंगी। इस चैंपियन ट्रॉफी के लिए ग्वालियर के योगेंद्र भदौरिया का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में हुआ है। योगेन्द्र के चयन से ग्वालियर में उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है।
मप्र दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय सिंह तोमर ने बताया कि दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा देश भर के 25 खिलाडियों के नाम की घोषणा की गई है, जो 12 से 21 जनवरी तक श्रीलंका में अपना जौहर दिखाएंगे। इसमें ग्वालियर के योगेन्द्र भदौरिया का भी चयन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हुआ है। योगेन्द्र भदौरिया ने जयपुर में हुए चैलेंजर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर इंडियन क्रिकेट टीम में जगह मिली है।
इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका में होगी भिडन्त
श्रीलंका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीलंका और भारत के साथ इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें भी भाग ले रही है। योगेन्द्र इंग्लैंड के खिलाफ अपना जौहर दिखा चुके हैं। योगेन्द्र के चयन पर मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक दीपक सचेती सहित अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी है। साथ ही विश्वास दिलाया है कि श्रीलंका में भी योगेन्द्र अपने खेल की अमिट छाप छोडेंगे।