भिण्ड, 25 दिसम्बर। गोहद थाना क्षेत्र के भौनपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा शव का पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सनमान सिंह पुत्र ओमकार सिंह तोमर उम्र 55 साल निवासी भौनपुरा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे मोहन सिंह उर्फ कान्हा तोमर उम्र 24 वर्ष निवासी भौनपुरा पातरी वाला खेत पर बनी ट्यूबबैल की तिवरिया के ऊपर बैठा था। तभी रिंकू की खेती को बटाई पर करने वाले तोताराम पुत्र जयराम सिंह, शानू एवं अन्नू पुत्रगण मिट्ठल सिंह, कल्लू तथा अन्नू पुत्रगण भगवान सिंह निवासीगण भौनपुरा कान्हा के पास बैठे थे और हाथ में हथियार लाठी व कट्टे लिए थे। जो मोहन उर्फ कान्हा के पास आते जाते रहते थे। तभी मेरी तिवरिया के ऊपर से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर मैं तथा मेरा लडका विकास उर्फ छोटू तिवरिया की ओर भागकर आए, तभी तिवरिया के पास से मेरे विरोधी रिंकू पुत्र रामनरेश अपने हाथ में 315 बोर बंदूक लिए, रामदुलारे उर्फ पप्पू, सत्यवीर पुत्रगण रामनरेश, कल्लू, धांधू पुत्रगण पप्पू उर्फ रामदुलारे, आदी पुत्र छली उर्फ गजेन्द्र, वकीला एवं कल्ला पुत्रगण तहसीलदार व अन्य दो लोगों को मैंने हाथ में लाठी डण्डे लिए भागते हुए देखा तथा मोहन उर्फ कान्हा खटिया पर चित्त अवस्था में पडा मिला, जिसके सीने में बंदूक की गोली लगी थी। जिसकी सूचना गांव के चौकीदार संतोष को घटना के बारे में दी। जिसने थाना एण्डोरी पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर कुछ देर बाद पुलिस पहुंच गई थी।