भिण्ड, 25 दिसम्बर। गोहद क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए समाजसेवियों द्वारा सन 1973 में महर्षि अरविंद महाविद्यालय नाम का रोपा गया पौधा आज विशाल आकर ले रहा है। इसकी स्थापना के 50वर्ष पूर्ण होने सवर्ण जयंती समारोह का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र मलखान सिंह गुर्जर, प्राचार्य आशाराम सगर पार्षद मुनेन्द्र सिंह तोमर, खेल अधिकारी प्रदीप यादव ने दी।
शा. महर्षि अरविंद महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जनभागीदारी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमारे पूर्वजों द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जिस शिक्षन संस्थान की स्थापना की थी। आज वो गौरवमयी 50 वर्ष पूर्ण कर चुका है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ 27 दिसंबर को मैराथन से होगा, जो अटल चौक से आरंभ होकर महाविद्यालय प्रागण में समापन होगा। स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य द्वारा किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय परिसर में स्वर्ण जयंती समारोह का दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह का समापन 29 दिसंबर को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में होगा। तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही गोहद महाविद्यालय के स्थापना में सहयोगी बने समाजसेवियों एवं भूतपूर्व छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा।