जनकल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर 26 को

भिण्ड, 25 दिसम्बर। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत 26 दिसंबर को भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम सरसई में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार सभी नगरीय निकायों में शिविर आयोजित होंगे, जिसमें नगर परिषद दबोह के शिवाजी नगर, जवाहर नगर में यादव गली मन्दिर के पास वार्ड क्र.5, नगर परिषद आलमपुर के गांधी नगर एवं नेहरू नगर में शा. प्राथमिक विद्यालय क्र.2, नगर परिषद गोरमी के इन्दिरा गांधी वार्ड एवं नलमान वार्ड शा. कन्या माध्यमिक विद्यालय, नगर परिषद मेहगांव के गांधी वार्ड में भिण्ड रोड पुराना कोल्ड स्टोर, नगर पालिका परिषद भिण्ड के वनखण्डेश्वर महादेव, गोपाल गौ शाला वार्ड, स्वामी विवेकानंद व्यायाम शाला पार्क, सुभाष चंद्र बोस वार्ड, महावीर स्वामी वार्ड, हाऊसिंग कॉलोनी पंचवटी, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड छह, वार्ड पांच, वार्ड चार में शा. माध्यमिक विद्यालय हरिरामपुरा, नगर परिषद मौ के नेहरू वार्ड, सुभाष वार्ड में रामलीला भवन वार्ड क्र.छह, नगर परिषद अकोडा के रामजानकी वार्ड में बडी जग्गा मन्दिर, नगर परिषद रौन के वार्ड नौ, ररुआ शा. बालक माध्यमिक विद्यालय में शिविर आयोजित होंगे।

किसानों का महासम्मेलन 27 को 

गोहद। केन्द्र व राज्य सरकार की बादा खिलाफी को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले गोहद जनपद के एण्डोरी गांव में क्षत्रिय धर्मशाला पर किसान महा सम्मेलन का आयोजन 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। यह जानकारी यूनियन के जिलाध्यक्ष द्वारा होटल कल्लू रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष जयराज सिंह राणा, गोकुल सिह तोमर, भगत सिंह तोमर, विष्णु सिंह तोमर, रवीन्द्र बराड, राजू जाटव, रामहेत जाटव, जगमोहन जाटव, हरचरन जाटव आदि उपस्थित थे।