– होमगार्ड/ एसडीईआरएफ टीम लगभग 400 लोगों का किया रेस्क्यू
भिण्ड, 02 अगस्त। भिण्ड जिले में शनिवार को बारिश थमी रही, किंतु नदियों का जलस्तर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां सिंध नदी खतरे के निशान से 5.5 मीटर, चंबल 4.9 मीटर, क्वारी 3.23 मीटर ऊपर बह रही है। इन नदियों पास बसे गांवों सें होमगार्ड/ एसडीईआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा ने का कार्य निरंतर जारी है। आज फूप एवं अटेर थाना क्षेत्रांतर्गत चंबल एवं क्वारी नदी पास स्थित बाढ प्रभावित गांवों से लगभग 400 लोगों को निकाला गया।
कमाण्डेंट होमगार्ड/ एसडीईआरएफ प्रभारी पीसी बृजमोहन सिंह नरवरिया एवं टीम प्रभारी बलराम यादव के नेतृत्व में क्वारी नदी थाना फूफ एवं अटेर में चंबल नदी में रेस्क्यू कार्य जारी है। अभी तक सभी टीमों द्वारा लगभग 400 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
शनिवार को सिंध, चंबल एवं क्वारी नदी में जलस्तर घटा है पर ये नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार सिंध नदी का जलस्तर सुबह छह बजे 125.80 मीटर, आठ बजे 125.68 मीटर, 10 बजे 125.44 मीटर, दोपहर तीन बजे 124.58 मीटर, शाम पांच बजे 124.10 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान से अभी भी 5.5 मीटर ऊपर है। वहीं चंबल नदी में सुबह सात 124.70 मीटर, आठ बजे 124.50 मीटर, 10 बजे 124.11 मीटर, दोपहर दो बजे 123.30 मीटर, शाम पांच बजे 122.82 मीटर दर्ज किय गया, जो कि खतरे के निशान से 4.9 मीटर ऊपर है। इधर क्वारी नदी में सुबह छह बजे 129.19 मीटर, 10 बजे 129.20 मीटर, दोपहर दो बजे 129.24 मीटर, शाम चार बजे 129.28 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान से 3.23 मीटर ऊपर है।