प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं प्रांत प्रमुख जी करेंगे संबोधित
बम्हौरी/रायसेन, 25 दिसम्बर। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय बम्हौरी कस्बा तहसील सिलवानी में 26 दिसम्बर गुरुवार को भव्य ग्रामोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मुरलीधर धर्मवाणी एवं प्रांत प्रमुख चंद्रहंस पाठक ग्रामोत्सव कार्यक्रम में शामिल भैया बहिनों, पूर्व छात्रों, अभिभावकों एवं ग्राम वासियों को संबोधित करेंगे। ग्राम उत्सव को लेकर गांव में स्वच्छता, तोरणद्वार, रंगोली, भगवा पताका घरों पर लगाई गई है। अपने गांव को ग्राम वासियों ने दुल्हन की तरह सजाया है। हमारा सप्त मण्डल एवं पूर्व छात्र बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से होगी। उसके बाद गोपूजन, शारीरिक कार्यक्रम में योग आसन, व्यायाम योग, पिरामिड, समता आदि साहसिक प्रदर्शन सामूहिक गायन किया जाएगा। इसके बाद प्रतिभा सम्मान में कक्षा अरुण से लेकर 12वीं तक के सर्वाधिक अंक प्राप्त भैया बहिनों को सम्मानित किया जाएगा। पारम्परिक व्यवसाय में कार्यरत लोगों को एवं दानदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। रंगमंचीय कार्यक्रम में समग्र ग्राम विकास के नौ आयामों पर छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, जिला सचिव दौलत सिंह ठाकुर, जिला समिति पदाधिकारी नरेश रघुवंशी, प्रधानाचार्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक भैया बहिन और ग्राम बासी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी नारायण राठी करेंगे। इसके बाद सामूहिक भोज (सहभोज पंगत वाला) के वाद ग्राम उत्सव कार्यक्रम का समापन होगा।