अटल जी के जन्म दिवस पर कवि सम्मेलन बुधवार को

भिण्ड, 24 दिसम्बर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस सुशासन दिवस के उपलक्ष में नगर के अटेर रोड डाक बंगला रोड स्थित स्थित किशोरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 25 दिसंबर बुधवार को दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप बाजपेयी युवराज ने बताया कि कवि अटल जी के जन्म दिन के उपलक्ष में कवि सम्मेलन का आयोजन कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा भिंड द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर शिवेंद्र सिंह शिवेंद्र रौन, चंद्रशेखर कटारे, मनोज स्वर्ण, ऋतुराज बाजपेई, प्रदीप दीक्षित, प्रदीप युवराज, दसरथ सिंह कुशवाह, डॉ. शशिबाला राजपूत, शिवबहादुर सिंह शिव, हसरत हयात, प्रियंका राजावत, कु. वैष्णवी, रेनू, काम्या श्रीवास सहित अन्य कवि रचना पाठ करेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्षता ओपी शुक्ल प्रमुख न्यासी कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा भिण्ड करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि मान सिंह कुशवाह सराफा व्यापारी एवं विशिष्ट अतिथि साहित्यकार सुखदेव सिंह सेंगर एवं जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पांडेय एवं अंजुम मनोहर द्वारा किया जाएगा। नगर के कविता प्रेमियों तथा अटल जी में आस्था रखने वाले बुद्विजीवी साहित्यकारों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।