हत्या के प्रयास के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 24 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 23 दिसम्बर 24 को ग्राम देहरा में दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें आरोपी पक्ष के दो भाईयों ने पिता के साथ मिलकर फरियादी के पक्ष के दो लोगों को जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिस पर से थाना देहात पर तीनों आरोपीगणों के विरुद्ध हत्या का प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश कुमार को घटना में शामिल सभी आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी द्वारा आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु रणनीति तैयार कर टीम को आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु लगा दिया गया था। गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुये आरोपी की पतारसी प्रारम्भ कर दी गयी। मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को ग्राम देहरा के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो आरोपियों की पतारसी के प्रयास जारी है।