भिण्ड, 24 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 57वां प्रांत अधिवेशन गत दिनों टेकरी सरकार की नगरी गुना में आयोजित हुआ था जो 19 दिसंबर से प्रारंभ होकर 21 दिसंबर को समाप्त हुआ। इसके उद्घाटन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव मुख्य रूप से आय थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस अधिवेशनमें प्रस्तावित किए गए। जिसमें शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार के लिए काम किया जाए। साथ ही इस प्रांत अधिवेशन में प्रांत की कार्यकारिणी भी घोषणा हुई, जिसमें लहार से कई वर्षों बाद प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें लहार से नीलेश भारद्वाज नीलू को प्रांत कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। श्री भारद्वाज कई वर्षों से छात्र हितों के लिए कार्य कर रहे थे। साथ ही छात्र हितों के आवाज उठाते थे। इस अधिवेश में 18 जिलों के छात्र श््राामिल हुए थे, जिसमें भिण्ड जिले से भी 50 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे।