भिण्ड, 24 दिसम्बर। साइबर क्राइम की बड़ती घटनाओं को देखते हुए थाना प्रभारी आलमपुर नगर निरीक्षक रवि उपाध्याय ने सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर/ उमावि आलमपुर में विद्यार्थियों को इससे बचने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि अपरिचित वीडियो कॉल को न उठाएं और अनावश्यक अनचाही लिंक को ओपन न करें। साईबर अपराधी आपका मोबाइल हैक कर आपको ठग सकते हंै। इस प्रकार के कॉल आने पर इसकी तत्काल शिकायत साइबर अपराध शाखा में करें। आप सभी साइबर अपराध से स्वयं बचे और अपने परिवारजनों को भी बचायें। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेन्द्र सिंह कौरव, प्राचार्य संजय कुमार मकडारिया, आरक्षक सिद्धांत सिंह कौरव सहित आचार्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।