महाकुंभ मेला प्रयागराज में दद्दा शिष्य मण्डल करेगा सवा करोड पार्थिव शिवलिंग निर्माण

भिण्ड, 24 दिसम्बर। महाकुंभ मेला त्रिवेणी संगम प्रयागराज में सनातन की आस्था के सबसे बडे आयोजन में संपूर्ण भारतवर्ष से गुरु परिवार हिस्सा लेकर 24 जनवरी से 30 जनवरी तक डॉ. अनिल शास्त्री के सानिध्य में महाकुंभ में होने वाले 136 वे सवा करोड पार्थिव शिवलिंग निर्माण में भागीदारी करेंगे। यह जानकारी दद्दा शिष्य मण्डल भिण्ड के सदस्य कमल किशोर शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि त्रिवेणी संगम प्रयागराज (इलाहाबाद) उप्र में महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी। यह महाकुंभ 26 फरवरी 2025 को महा शिवरात्रि तक चलेगा। कुंभ मेला के दौरान दद्दा जी शिष्य मंडल भारत वर्ष द्वारा गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री के सानिध्य में 136 वां सवा करोड पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन 24 जनवरी से 30 जनवरी तक सेक्टर नंबर 9 के गंगेश्वर मार्ग सलोरी गंगेश्वर मंदिर से 300 कदम की दूरी पर स्थित विशाल पंडाल में किया जाएगा। जिसकी तैयारियां प्रयागराज शिष्य मंडल द्वारा जारी है।
गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज जिले में शुरू होने वाले कुम्भ मेले को हिन्दू धर्म का सबसे बडा और सबसे पवित्र आयोजन माना जाता है। यह हर बारह साल में एक बार मनाया जाता है। इस मेले में विश्वभर से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री और भक्त आते हैं और गंगा, यमुन और सरस्वती नदी के पवित्र संगम स्थल पर इक_ा होकर स्नान करते हैं। कथाओं और मान्यताओं के अनुसार इससे गुनाहों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त होता है।