बेमौसम बारिश फसलों के लिए हुई फायदेमंद, सर्दी बढी

भिण्ड, 24 दिसम्बर। आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बीते मंगलवार की सुबह बारिश हुई है। बारिश थमने के बाद शीत लहर का दौर शुरू हो गया है। इसलिए अंचल के लोगों को कडाके की सर्दी का अहसास होने लगा है।
अभी तक जहां लोग सादा कपडे पहने हुए दिखाई देते थे लेकिन बारिश के बाद सर्दी बढने के कारण अब हर कोई गर्म कपडे पहने दिखाई दे रहा है। बारिश के बाद शुरू हुई शीत लहर के कारण आगामी दिनों में सर्दी और अधिक बढने तथा कोहरा पडने की भी संभावना है। बेमौसम बारिश, गेहूं, चना, सरसों, मटर इत्यादि फसलों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। किसानों का कहना है। कि अभी तेज धूप पड रही थी। जिसकी बजह से फसलें मुरझा रही थी। लेकिन बारिश के बाद फसलों में सुधार होने की पूरी पूरी संभावना है।
सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग
बेमौसम बारिश और शीत लहर के कारण नगर भीषण सर्दी की चपेट में आ गया है। लेकिन नगर परिषद द्वारा अभी तक नगर में किसी भी स्थान पर अलाव जलबाने की व्यवस्था नहीं की गई है। परिणामस्वरूप इस भीषण सर्दी में लोग इधर-उधर से कूडा कचरा एकत्रित कर उसे जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। नगर के लोगों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से मांग की है। कि भीषण सर्दी को देखते हुए जल्द से जल्द सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था कराई जाये।