ग्राम पंचायत सपाड में रिक्त सरपंच पद की पूर्ति के संबंध में आदेश जारी

भिण्ड, 24 दिसम्बर। संयुक्त कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड का पत्र गत नौ दिसंबर के अनुसार ग्राम पंचायत सपाड जनपद पंचायत भिण्ड के सरपंच श्यामसुंदर शर्मा का 17 नवम्बर 2024 को आकास्मिक मृत्यु हो जाने से ग्राम पंचायत सपाड जनपद पंचायत भिण्ड का पद रिक्त होने से स्थानापन्न सरपंच के निर्वाचन के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने आदेशित किया है कि ग्राम पंचायत सपाड जनपद पंचायत भिण्ड में रिक्त सरपंच पद की पूर्ति हेतु मप्र पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 38(ख) के प्रावधान अनुसार स्थानापन्न सरपंच के निर्वाचन के लिए ग्राम पंचायत सपाड जनपद पंचायत भिण्ड के सम्मेलन की अध्यक्षता किए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है।