भिण्ड, 24 दिसम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लहार एवं गोहद के प्रतिवेदन पर से मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना-2008 के अन्तर्गत तीन मृतको के वारिसान को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना-2008 के अन्तर्गत 8 अप्रैल 2022 को तुलाराम पुत्र छोटेलाल निवासी मोरखी तहसील मिहोना सरसो की फसल कतरते समय थ्रेशर मशीन पलटने मृत्यु हो जाने पर उनके वैध वारिसान शांति देवी बेबा तुलाराम निवासी मोरखी तहसील मिहोना को 4 लाख रुपए, 18 जून 2024 को कृषि कार्य करते हुए नकुल पुत्र यशपाल जाति ठाकुर निवासी असवार तहसील लहार को करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके वैध वारिसान प्रियंक ठाकुर पत्नी स्व. नकुल निवासी असवार तहसील लहार को 4 लाख रुपए एवं 24 अक्टूबर 2024 को उमाशंकर जाति ब्राम्हण निवासी ग्राम उझावल तहसील गोहद के पति की स्वयं के खेत में कृषि कार्य करते हुए करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर उनके वैध वारिसान पत्नी पुष्पा स्व. उमाशंकर शर्मा निवासी उझावल तहसील गोहद को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।