बिजपुर हत्याकांड का खुलासा होने पर ओबीसी महासभा ने की पुलिस की सराहना

भिण्ड, 24 दिसम्बर। लहार विधानसभा के दबोह थाना अंतर्गत 18 दिसंबर को ग्राम बिजपुर के अर्जुन पाल की अज्ञात हत्यारों द्वारा की हत्या का खुलासा होंने पर ओबीसी महासभा द्वारा पुलिस कार्यवाही का स्वागत किया गया।
ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव योगेन्द्र सिंह बघेल एवम जिलाध्यक्ष एडवोकेट देवेंन्द्र सिंह कुशवाहा सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सात दिन में अज्ञात हमलवारों द्वारा किए हत्याकांड का पर्दाफाश किए जाने पर पुलिस कार्यवाही का स्वागत करते हुए कहा कि भिण्ड जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने इस मामले को प्राथमिकता से लेकर अपने कुशल नेतत्व में जिस प्रकार कार्यवाही की है, वह निश्चित रूप से एक बहुत बडी उपलब्धि है। एक पीडित परिवार को त्वरित रूप से न्याय दिलाने के साथ साथ अपराध में सलग्न रहने वालों अपराधियों के खिलाफ भय निर्मित करती है। इस मामले का खुलासा होने पर कानून के प्रति लोगों का और विश्वास सम्मान स्थापित होता है। पूरे मामले में एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी व दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा की कडी मेहनत ने अपराधियों के मंसूबों को ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब है कि अर्जुन पाल हत्याकांड के खुलासे को लेकर ओबीसी महासभा भी अपनी आवाज उठा रही थी। गत दिवस ओबीसी महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश सिंह यादव भी वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित ग्राम बिजपुर में पीडित परिवार के बीच पहुचे थे व इस संबंध में उनके द्वारा इस मामले को वरिद्यठ पुलिस अधिकारियों के बीच उठाया गया था।