विहसंत सागर महाराज का बरही जैन मन्दिर में हुआ मंगल प्रवेश

भिण्ड, 21 दिसम्बर। समाधि सम्राट गणचार्य विराग सागर महाराज एवं पट्टाचार्य विशुद्ध सागर महाराज के शिष्य मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज का बरासों के लिए बिहार चल रहा है। जिसमें शनिवार को बरही जैन मन्दिर में मंगल प्रवेश हुआ एवं रविवार को सुबह फूफ जैन मन्दिर में प्रवेश होगा और वहां पर आहार पश्चात भिण्ड के लिए बिहार करेंगे।
पार्षद मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्याय विहसंत सागर महाराज आगरा उप्र से बिहार करते हुए भिण्ड नगर में 23 दिसंबर सोमवार को सुबह आठ बजे मंगल प्रवेश करेंगे एवं 24 दिसंबर को दोपहर एक बजे अतिशय क्षेत्र बरासों एवं 26 दिसंबर को सिमार विरगवां में भगवान पारसनाथ की जयंती एवं एक जनवरी को नववर्ष पर होने वाले आयोजन के लिए पधार रहे हैं। जहां पर भव्य मन्दिर हॉल का उदघाटन एवं महा मस्तकाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से होगा।