-नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने की जनकल्याण अभियान एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा
भिण्ड, 21 दिसम्बर। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने जनपद पंचायत मेहगांव के सभाकक्ष में आयोजित जनकल्याण अभियान तथा खण्ड स्तरीय अधिकारियों की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनओं के माध्यम से हर जरूरतमंद और प्रत्येक पात्र व्यक्ति के जीवन स्तर मे बदलाव लाकर उनके जीवन को खुशहाल बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों का कल्याण और विकास ही हम सभी का उद्देश्य है, इसलिए सभी समन्वय के साथ पूरे समर्पण के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी वार्ड एवं गांव-गांव शिविर लगाकर तथा सर्वे दलों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर सर्वे कर ऐसे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। जनकल्याण अभियान अंतर्गत आयोजित शिविरों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर शिविर का आयोजन किया जाए ताकि अधिक से अधिक आमजनों को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान एवं राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा कर कहा कि राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, सीमांकन, नक्शा तरमीम तथा आधार से खसरा लिंकिंग जैसे सभी प्रकरण जल्द से जल्द निराकृत किए जाएं, इन सभी मामलों के लिए आमजन को भटकना नहीं पडे तथा कडे लफ्जों में कहा कि अधिकारी आम जनता को बार-बार चक्कर न लगवाएं सभी पात्र व्यक्तियों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए, यही इस अभियान का उद्देश्य है और यही मुख्यमंत्री जी की मंशा है।
मंत्री शुक्ला ने 10 जनवरी 2025 को विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में आयोजित होने वाले रोजगार मेला की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली एवं श्रम निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुराने बस स्टैण्ड, नगर परिषद एवं जनपद पंचायत भवन के सीमांकन हेतु एसडीएम मेहगांव को निर्देशित किया। साथ ही नगर परिषद मेहगांव की सब्जी मण्डी के पास सडक चौडीकरण की कार्रवाई किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुक्तिधाम अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में मुक्तिधाम को दुरस्त कराया जाए।
बैठक के दौरान एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में जनकल्याण के लिए चलाए गए अभियानों, नवाचारों, कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धि की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एसडीओपी मेहगांव संजय सहित अन्य विकास खण्डों के अधिकारीगण उपस्थित थे।