शहीद व स्वतंत्रता सेनानी परिजनों एवं समाज सेवियों का सम्मान

भिण्ड 21 दिसम्बर:-  राष्ट्रीय शहीद मेला एवं मिशन अमर शहीद अमर जवान संस्था संस्था द्वारा इंडिया गेट राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद पार्क में भारत माता की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि देकर राष्ट्रभक्तों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शहीद स्मारक जिला भिण्ड मप्र से शहीद रज कलश लेकर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अशोक सोनी निडर के साथ प्रमुख रूप से उत्तराखंड से जया शुक्ला, झांसी से गिरजाशंकर राय, सागर से आशु अहिरवार, ग्वालियर से राकेश चौरसिया, राकेश कुशवाह, भिण्ड से ओमप्रकाश कुशवाह, सुनील शर्मा, इटावा से राहुल तिरंगा आदि कई साथियों को सहभागिता करने और सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।