-अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस पर मेहगांव में कराया ध्यान
भिण्ड, 21 दिसम्बर। विश्व ध्यान योग दिवस के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड मेहगांव के समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम नीमगांव के शा. माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को परिषद की टीम द्वारा लोगों को ध्यान, योग और प्रार्थना कराई गई।
विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि ध्यान, योग और प्रार्थना का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। इससे मानसिक शांति के साथ स्वस्थ जीवन मिलता है। ध्यान से हमारे भीतर सरलता, विनम्रता, पवित्रता, करुणा, ईमानदारी, संतोष, सच्चाई, क्षमा, उदारता, स्वीकार्यता आदि गुण प्रकट होने लगते हैं। हमारे विचारों और भावनाओं की जडें हृदय में होती हैं और उसी प्रकार हमारे हृदय की दशा हमारी मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक अवस्थाओं का निर्धारण करती है।
जन अभियान परिषद ध्यान, योग और प्रार्थना के लिए श्रीरामचन्द्र मिशन के साथ भी गांव गांव में ध्यान, योग और प्रार्थना के लिए हार्टफुलनेश केन्द्र हैदराबाद से लोगों को जोडे हुए हैं। इस अवसर पर मेंटर्स अनिल कुमार शर्मा, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नीमगांव के रविकांत, सीएमसी एलडीपी छात्र मुस्कान, बृजेश तिवारी, श्रीकांत त्रिपाठी, राजुल शाक्य, शैलेन्द्र सिंह जादौन, धर्म सिंह बझेया, आंगनबाडी कार्यकर्ता विजयकांती, जगदीश पाराशर, रामनरेश, वृंदावन कुशवाह, कृष्णकांत, छोटू सहित आधा सैकडा से अधिक लोगों ने सहभागिता की।
शा. हाईस्कूल में कराया योग
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा मेहगांव के शा. हाईस्कूल में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परिषद के मेहगांव विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने स्कूली बच्चों को योग के लाभ बताए और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. साधना सिंह, संस्था प्राचार्य अवध बिहारी ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त नवांकुर संस्था त्यागी गालव एवं शिक्षा प्रसार कल्याण समिति के श्यामसुंदर त्यागी ने किया। इस मौके पर हृदेश कुमार व्यास, शशिकांत त्रिपाठी, राजकुमार राजौरिया, बृजेंद्र कुमार भगत, दिनेश शर्मा, रामसिया सहित अनेक लोग और स्कूली छात्र मौजूद रहे।