भिण्ड, 21 दिसम्बर। अमर ज्योति पब्लिक स्कूल रौन के छात्रों ने सडक सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड नाटकों का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रौन बाईपास, जैतपुरा चौराहा, मछण्ड तिराहा मिहोना, गांधी चौराहा मिहोना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रौन, और सदर बाजार रौन में प्रस्तुत किया गया।
कक्षा सातवीं से 12वीं तक के छात्रों ने इस आयोजन में बढ-चढकर भाग लिया और समाज को सडक सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने, और मोबाइल फोन का वाहन चलाते समय उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए। स्कूल की प्रधानाचार्य ममता तोमर ने कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए कहा, ’सडक सुरक्षा नियमों का पालन करना केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। हमें हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।’ कार्यक्रम के प्रभारी प्रताप सिंह और उनके सहयोगियों दीपेंद्र सिंह, संजय सिंह, सुधा, पीएन शर्मा और रुचि सिंह ने सडक सुरक्षा नियमों के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि सडक पर लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाएं न केवल जानलेवा होती हैं, बल्कि कई परिवारों को प्रभावित करती हैं। यह नुक्कड नाटक इसी उद्देश्य से आयोजित किया गया है कि लोग इन दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय समझें। इस जागरूकता अभियान में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। रुद्रांश राजावत, अनुकूल राजावत, ओझल बोहरे, ऋषभ शर्मा, और शिवप्रिया शर्मा ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सडक पर सतर्कता बरतने की प्रेरणा दी। यह आयोजन स्थानीय जनता के बीच काफी सराहा गया। दर्शकों ने इसे एक प्रभावी और जागरूकता बढाने वाला प्रयास बताया। नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्रों ने यह साबित कर दिया कि युवा पीढी समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कितनी प्रतिबद्ध है। अमर ज्योति पब्लिक स्कूल का यह प्रयास न केवल छात्रों के लिए एक सीखने का अवसर बना, बल्कि समाज को सडक सुरक्षा के महत्व को समझाने का भी एक उत्कृष्ट माध्यम रहा। इस प्रकार के कार्यक्रमों से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित होंगे।