इंसानियत की मिसाल : दुकानदार ने लौटाई 1.27 लाख की रकम

भिण्ड, 20 अक्टूबर। दबोह में एक दुकानदार ने ग्राहक का रुपए से भरा बैग उसे वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। मामला शनिवार दोपहर का है।
सब्जी व्यापारी गोलू कुशवाह दबोह स्थित अमन बैग हाउस की दुकान पर अपना बैग सही करवाने गया था, लेकिन बैग की हालत देख अमन बैग हाउस के संचालक मुकीम भाई (मौठ वाले) ने उन्हें नया बैग लेने को कहा। इस पर गोलू ने नया बैग लिया और पुराना बैग फेंकने के लिए दुकान पर हो छोड गए। जब कुछ समय बाद दुकानदार मुकीम खान ने बैग को फेंकने के लिए उठाया, तो उन्हें उसमें वजन लगा, जैसे ही उन्होंने बैग खोलकर देखा, तो उनके होश उड गए। क्योंकि उस बैग में एक लाख 27 हजार की रकम थी। तत्काल उन्होंने इसकी जानकारी सब्जी व्यापारी गोलू कुशवाह को दी। जिसके बाद मुकीम खान की दुकान पर पहुंचकर उन्होंने रकम गिनकर प्राप्त की।
जब गोलू को रुपयों से भरा बैग मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अमन बैग हाउस के संचालक मुकीम ने भी रुपयों से भरा बैग वापस कर राहत की सांस ली। मुकीम का कहना था कि इंसान को जो मिलता है, उसकी किस्मत से मिलता है और ऊपर वाले ने जो लिखा होगा, वही मिलेगा। न उसकी मर्जी से ज्यादा और न उसकी मर्जी के कम। उन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए कहा कि सब्जी व्यापारी की रकम वापस लौटाकर मुझे बहुत ही अच्छा महसूस हुआ। सब्जी व्यापारी ने भी मुकीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान एडवोकेट प्रहलाद कौरव की मुख्य भूमिका रही।