प्रभु श्रीराम के चरित्र से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए : रामदिनेशाचार्य

– आलमपुर में आदर्श रामलीला हेतु हुआ भूमिपूजन, चार से होगी कथा

भिण्ड, 20 अक्टूबर। आलमपुर में ज्ञानवर्धन समिति द्वारा आगामी चार नवंबर से आयोजित की जा रही आदर्श अयोध्या रामलीला के मंच हेतु रविवार को जगद्गुरू रामदिनेशाचार्य महाराज के साथ बृजेश पाण्डेय द्वारा राजबाडा में भूमिपूजन किया। भूमि पूजन के पूर्व समिति द्वारा स्थानीय बस स्टेण्ड से राजवाडे तक डीजे बैण्ड के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जानकारी के अनुसार ज्ञानवर्धन समिति द्वारा विगत दो वर्षों से लगातार आदर्श रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फिल्मी गानों या फूहडता से परे हटकर मूल रामचरित मानस पर अभिनय किया जाता है। आदर्श रामलीला के मंच के लिए भूमि पूजन पूर्ण मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से किया गया। इस मौके पर रामदिनेशाचार्य महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि नगर ही क्या बल्कि जल्द ही पूरे प्रदेश में आदर्श रामलीला आलमपुर नगर का गौरव बनेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी रंगलीला से दूर अपने आदर्श और चरितार्थ अयोध्या रामलीला जैसा होना चाहिए, तभी हमारी संस्कृति है।
उन्होंने कहा कि जब मनुष्यता में मानवीयकरण कम हो जाए एवं चरित्र में न्यूनता आने लगे और व्यवहार में संकीर्णता आने लगे तब ऐसे कार्य में भगवान राम के चरित्र की उपाधिता बढ जाती है। जगद्गुरू ने कहा कि भगवान श्रीराम की लीला अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि उस लीला से समाज का प्रत्येक व्यक्ति जुडता है। इसके बाद जगदगुरू ने भूमिपूजन की ध्वजा को जयकारे के साथ ऊपर उठाकर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सबके आदर्श हैं उनके चरित्र से प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर रामकुमार शास्त्री, ब्रजेश पाण्डेय, शंकर सोनी, अनिल चौधरी, राजकुमार परिहार, राममिलन शर्मा, मंगल राठौर, सुंदरलाल दीक्षित, किशोर सिंह कौरव, रवि प्रजापति, बीडी आर्य, रानू तिवारी, राहुल केलकर, उमाशंकर गुप्ता, रणवीर राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।