वाटर वक्र्स बस्ती में चलाया विशेष स्वच्छता अभियान

भिण्ड, 08 अक्टूबर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा माई भारत स्वच्छता ही सेवा अभियान की कडी में जनपद के विकास खण्ड भिण्ड नगर के वाटर वक्र्स बस्ती में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द के अंतर्गत वाटर वक्र्स सुभाष चंद्र बोस यूथ क्लब के अध्यक्ष भूपेन्द्र उपाध्याय एवं सचिव हरेन्द्र श्रीवास ने बताया कि केन्द्र से जुडे यूथ क्लब के सदस्यों द्वारा वस्ती से प्लास्टिक कचरा एकत्र कर उनकी शव यात्रा निकाली और बस्ती वालों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान चरणबद्ध रूप से युवा मण्डलों द्वारा चलाया जा रहा है। अनेक स्थानों पर चलाए गए माई भारत स्वच्छता ही सेवा अभियान में दिलीप जाटव, राकेश भदौरिया, लोकेश तिवारी, निक्की चौहान, प्रियांशु यादव, शिव प्रताप सिंह राजावत, सूर्य प्रकाश बोहरे, प्रशांत शर्मा आदि नागरिकों ने अपना योगदान दिया।