अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें : टीआई सोनी

– मालनपुर थाना प्रभारी ने छात्रों से किया संवाद, ट्रैफिक नियम समझाइए, सुरक्षा के दिए सुझाव

भिण्ड, 08 अक्टूबर। अपराध की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध की रोकथाम व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। यह बात मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सोनी ने सोमवार को शा. उमावि मालनपुर में उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए कही।
थाना प्रभारी ने स्कूल पहुंचकर सतर्कता व अपराध के प्रति विरोध के लिए जागरूकता के संबंध में बात की और पुलिस की अपराधों के खिलाफ की जाने वाली कार्य प्रणाली से अवगत कराया। मालनपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में संचालित कोचिंग सेंटरों एवं स्कूलों में छात्र-छात्राओं को अपराधों के प्रति जागरूक किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने महिला हेल्पलाइन आदि की जानकारी देते हुए बच्चों को जागरूक किया। सडकों पर रोज-रोज बढ रहीं दुर्घटनाओं को देखते हुए छात्र-छात्राओं से वाहन चलाते समय खुद और अपने परिवार वालों को हेलमेट का उपयोग करने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपने परिवार वालों को सडकों पर हो रही दुर्घटनाओं से बचाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी के झांसे में न आने की सलाह दी।
थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें एवं उनका कहना मानें, आप सभी छात्र-छात्राएं खूब मन लगाकर पढाई करें और अपने माता-पिता विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करें इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर विद्यालय आने-जाने में मैं आपको कोई परेशानी हो रही है कोई आपका पीछा कर रहा है, आपके मोबाइल नंबर पर गलत मैसेज कर रहा है, आपके बगैर मर्जी के छूने की कोशिश कर रहा है तो यह बात छुपाए नहीं, तत्काल बताएं, हम उस पर कार्रवाई करेंगे। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि कभी भी आप असुरक्षित महसूस कर रहे हैं तो तत्काल हम मुझे जानकारी दें, मालनपुर पुलिस सदैव आपके सहयोग के लिए खडी है। इस दौरान थाना प्रभारी से छात्र-छात्राओं ने कई सवाल भी किए और उनके उत्तर प्राप्त किए। समाजसेवी विष्णु दत्त शर्मा ने भी छात्र पुलिस संवाद कार्यक्रम में अपने विचार रखें और सुरक्षा के नियम बताए। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य उमा सिंघल, दीपा भदौरिया, रविन्द्र गौतम, जण्डेल सिंह नरवरिया, स्वाति भदौरिया, विक्रम सिंह, शिवकांत, मदन मिश्रा इत्यादि शिक्षक और विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।